अमरावती

किडनी खराब होने के कारण युवक ने लगाई फांसी

श्याम नगर की घटना, चार वर्षों से चल रहा था इलाज

अमरावती/ दि.16– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के श्यामनगर स्थित कस्तुरबा कन्या शाला के पास रहने वाले 43 वर्षीय श्यामल अशोकराव अर्डक नामक युवक ने घर की छत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्यामल की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी. उसपर पिछले चार वर्षों से इलाज जारी था. काफी तकलिफ रहने के कारण उसने घातक कदम उठाते हुए फांसी लगा ली.
इस बारे में उसके छोटे भाई हर्षल अशोकराव अर्डक (39) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में बताया कि, उसका बडा भाई श्यामल को शराब पीने की लत थी. जिसके कारण उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई थी. उसपर नागपुर के डॉ. मुलेवार व राजेंद्र कॉलोनी के डॉ. पटेल के यहां इलाज शुुरु था. बुधवार 14 दिसंबर की रात 8.50 बजे हर्षल उसके मित्रों के साथ घर के बाहर खडा था. उस समय फोन पर उसके पिता ने बताया कि, श्यामल ने छत पर लोहे की सीढि से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. तब श्यामल को तत्काल फांसी के फंदे से निचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. फे्रजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

 

Back to top button