अमरावती

बोरखडी में युवक ने लगाई फांसी

वोरखडी-खोलापुर मार्ग की घटना

वाठोडा शुक्लेश्वर/प्रतिनिधि दि.२८ – वाठोडा शुक्लेश्वर थाने के तहत बोरखडी गांव के 29 वर्षीय विवाहित युवक ने बड़ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना 27 जुलाई की सुबह 8 बजे के करीब उजागर हुई. नारायण सुरेश धंदे (29) यह मृतक का नाम है.
आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका. इस घटना की शिकायत मृतक के रिश्तेदारों व्दारा खोलापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है, जिसके अनुसार दुय्यम थानेदार विलास बोपटे ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल का पंचनामा किया व मृत देह के शवविच्छेदन हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भेजा गया.
दुय्यम थानेदार विलास बोपटे के मार्गदर्शन में एएसआय अनंत वायदंडे, अमर वासनकर, संजय शेंडे, सुरज फुकट, मनोज सावरकर व्दारा जांच जारी है.

Back to top button