* उधार लिये डेढ लाख रुपए भी आरोपियों ने नहीं लौटाये
चांदूर बाजार-/ दि. 10 इन्साफ फायनान्स बैंक में कार्यरत 28 वर्षीय संतोष किसनराव साबले नामक युवक ने पुराने बैल बाजार स्थित उसके घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में संतोष की मां की शिकायत के आधार पर चांदूर बाजार पुलिस ने संतोष के पुराने दोस्त राकेश गोहिते (सालबर्डी) व सुशिल झाडेकर (बालाघाट, शिवणी) के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
संतोष की 50 वर्षीय मां की शिकायत के अनुसार उनका बेटा संतोष साबले गांव में बचत समूह के लिए वसूली का काम करता था. इस बीच उसकी पहचान राकेश और सुशिल के साथ हुई. कुछ दिनों बाद उन दोनों दोस्तों के साथ संतोष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. राकेश व सुशिल ने संतोष को मानसिक रुप से परेशान करते हुए गालिगलौच कर धमकियां दी थी. इसपर संतोष ने उसकी मां से कहा था कि, उसका जीना मुश्किल हो गया है. दोनों आरोपियों ने संतोष से 1 लाख 50 हजार रुपए उधार लिये थे, मगर वह रकम वापस नहीं लौटाई. संतोष की मां मजदूरी का काम करने के लिए घर से गई. इस दौरान संतोष ने घर में साडी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. संतोष के जेब में मिले सुसाईड नोट में राकेश और सुशिल ने परेशान किया, जिसकी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है, ऐसा उल्लेख है. संतोष की मां की शिकायत और संतोष व्दारा लिखे गए सुसाईड नोट के आधार पर पुलिस ने राकेश व सुशिल के खिलाफ दफा 306, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.