अमरावती

चपराशीपुरा के नंदनवन कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत नंदनवन कॉलोनी निवासी सैय्यद समीर अली सैय्यद अफसर अली नामक युवक ने अपने घर में कल फांसी लगाकर आत्महत्या की. सैय्यद समीर अली की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
उसके पिता सैय्यद अफसर अली ने पुलिस को दी हुईर्र्र्र् जानकारी के अनुसार कल 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे चांदूर बाजार गए थे. तब उनका बेटा सैयद समीर अली यह चपराशीपुरा स्थित चाय कैंटींग पर गया था और वहां से घर वापस लौटा. इस दौरान सुबह 10.20 बजे अफसर अली ने बेटे को फोन लगाया, लेकिन उसने उठाया नहीं. पश्चात उनके बडे बेटे का फोन आया और उसने बताया कि सैय्यद समीर अली ने फांसी लगा ली. परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल ले गए.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.

Back to top button