अमरावतीविदर्भ

रतनगंज गवलीपुरा में युवक ने लगाई फांसी

बिजीलैंड में करता था काम

प्रतिनिधि/ दि.७

अमरावती – एक २७ वर्षीय युवक ने अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के रतनगंज गवलीपुरा विजय साहू वाडा परिसर में घटी. आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. अमित रुपचंद वर्मा (२७, रतनगंज गवलीपुरा) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार अमित वर्मा मुल नांदगांव खंडेश्वर निवासी है, लेकिन उसकी मां के साथ अमरावती के रतनगंज गवलीपुरा में किराये के मकान में रहता था और बिजीलैंड में किसी दुकान पर काम करता था. अमित वर्मा ने रात के समय छत में लगे पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस की टीम ने लाश निचे उतारकर घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. अमित वर्मा ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button