अमरावतीमुख्य समाचार

युवक ने साडी के सहारे लगाई फांसी

राजामाता नगर रहाटगांव की घटना

अमरावती/ दि.24- नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के राजामाता नगर रहाटगांव निवासी गिरीष बोरखडे ने साडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी शिकायत मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. गिरीश ने आत्महत्या क्यों कि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गिरीष तुलशीदास बोरखडे (31, राजामाता नगर, रहाटगांव) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के बडे भांजे चेतन तुलशीदास बोरखडे का फोन आया कि, गिरीष तुलशीदास बोरखडे दोपहर से फोन नहीं उठा रहा है, इसलिए तुम जाकर देखो. तब शिकायतकर्ता राजमाता कॉलोनी उनके घर गए. आंगन में एक्टीवा मोपेड खडी थी. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से किसी की आवाज नहीं आयी. तब उपर चढकर बेडरुम की खिडकी के पास जाकर खिडकी का काच फोडा तब गिरीष छत में लगे हुक से साडी के सहारे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व लोगों की सहायता से नीचे उतारा, जिला अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. फिलहाल गिरीष व्दारा ुफांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.

Back to top button