
चांदूर रेलवे/दि.9 – अहमदाबाद-पुरी ट्रेन से गिरकर घायल होने की घटना मालखेड से चांदूर रेलवे मार्ग पर मंगलवार को घटी. सूत्रों व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार रोहित मोतीराम मुनी (32, उडिसा) यह युवक 0844 अहमदाबाद-पुरी ट्रेन में यात्रा कर रहा था. मालखेड से चांदूर रेलवे मार्ग के बीच अचानक ट्रेन से नीचे गिर पडा और गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे चांदूर रेलवे स्टेशन पर उतारकर स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया. मामले की जांच रेलवे पुलिस व्दारा की जा रही है.