अमरावतीमुख्य समाचार

चाकू से सपासप वार कर युवक को किया घायल

बिस्मिला नगर की घटना, तीन आरोपी नामजद

अमरावती/ दि.19- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के बिस्मिला नगर निवासी इरफान खान के रिश्तेदार आरोपी सलमान शहा, इर्शाद खान और सुलतान ने बात करने के बहाने घर से बुलाकर और घरेलू विवाद के चलते तीनों आरोपियों ने चाकू से सपासप वार कर इरफान को घायल कर दिया. इस मामले में नागपुर गेट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
सलमान शहा, इर्शाद खान, सुलतान (सभी बिस्मिला नगर) के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने दफा 324, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. घायल इरफान खान जुरावर खान (30 बिस्मिला नगर) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी इर्शाद खान रिश्तेदार है. आरोपी इर्शाद ने घर के सामने आकर कहा कि, मुझे तेरे साथ बात करना है, ऐसा कहकर घर से बाहर लाया और आरोपियों ने घरेलू विवाद को लेकर झगडा शुरु किया. तीनों आरोपियों ने अपने पास से चाकू निकालकर दोनों पैर, जांघ पर सपासप चाकू से वार कर घायल कर दिया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.

Back to top button