अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस वैन की टक्कर से युवक घायल

अंजनगांव सुर्जी/दि. 5– स्थानीय नया बसस्थानक परिसर में मंगलवार की शाम साढे आठ बजे की आसपास पुलिस वैन से एक दुपहिया वाहन की टक्कर हुई. घटना में दुपहिया सवार 20 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हुआ.
जानकारी के मुताबिक पुलिस वैन क्रमांक एमएच 27-एए-5146 अंजनगांव सुर्जी से दर्यापुर की ओर जा रही थी. जिससे एक तेज रफ्तार दुपहिया की टक्कर हो गई. इस हादसे में भैयालाल पटेल (20, बर्डी, शिंगरोली, मध्य प्रदेश) नामक युवक बुरी तरह से घायल हुआ था. जिसे इलाज के लिए अंजनगांव सुर्जी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे अचलपुर के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया.

Back to top button