आयडियल मेरिज संस्थान का युवक-युवति परिचय सम्मेलन
विवाह इच्छूक युवक-युवतियों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.1 – स्थानीय आयडियल मेरिज संस्थान द्बारा हर महीने के चौथे रविवार को राजकमल चौक स्थित तिरुपती टावर यहां सहपरिवार वैवाहिक परिचय सम्मेलन तथा नव युवक-युवतियों के लिए विवाह पूर्व समपुदेशन कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. इस समय संपन्न हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 157 युवक-युवतियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम के अतिथि के रुप में राजपत्रित अधिकारी मनोज उंबरहांडे, प्राचार्य जुनघरे मैडम, निंबोरकर, दिनकराव पडोले आदि मंच पर उपस्थित थे.
प्रथम सत्र में तिरलेकुंणबी,पाटिल, देशमुख इस प्रकार 30 परिवार के उम्मीदवारोें ने परिचय दिया. उसके पश्चात पुर्नविवाह इच्छूक सर्वशाखिय विधुर, विधवा, परित्यागताओ ने परिचय दिया. इस समय युवक-युवती के लिए विवाह समुपदेशन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था. जिसमें आयोजकों द्बारा मार्गदर्शन किया गया. संस्था की प्रधान सचिव वैशाली कोह्ले ने इस साल 2021 परिचय पुस्तिका का काम अंंतिम चरण में है जिसमें 7 फरवरी से पूर्व संस्था कार्यालय में बायोडाटा सहित पासपोर्ट फोटो, परिचय पत्र तिरुपती टॉवर राजकमल चौक यहां देने की जानकारी इच्छूक युवक-युवतियों को दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा.