* राकांपा नेताओं से की चर्चा
अमरावती/दि.13– राकांपा शरद पवार गुट के नेता और जामखेड के विधायक रोहित पवार ने युवा संघर्ष यात्रा के युवाओं की समस्या, बेरोजगारी, विद्यार्थियों की समस्या पर सरकार और जनमानस का ध्यान आकृष्ट करने आयोजित किए जाने की जानकारी देकर सभी से यात्रा में सहभागी होने का आवाहन किया है. वे शार्ट विजिट पर अमरावती आए. उनके साथ माता-पिता और पत्नी व दोनों बच्चे, सलील देशमुख, रविकांत वरते भी थे. रोहित पवार सर्किट हाउस पर ठहरे. सुबह उन्होंने जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे के निवास पर भेंट दी. वहीं पार्टी पदाधिकारी शहराध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, युवक अध्यक्ष विनेश आडतिया व अन्य से चर्चा की. इस समय उन्होंने बताया कि 17 नवंबर से यात्रा पुणे से दोबारा आगे कूच करेगी. 3,4,5 दिसंबर को यात्रा अमरावती जिले में रहेगी. इस दौरान सभी दलों के युवकों, विद्यार्थियों से उन्होंने सहभागी होने का आवाहन किया. इस समय वर्हाडे, डॉ. देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश राय, सै. मंसूर, मंगेश भटकर, कार्तिक देशमुख, एड. धनज्य तोटे, रोशन कडू, विजयराव भैसे, नानासाहब बोंडे, वहीद खान, संगीता ठाकरे, अनिल ठाकरे, अमोल गोहाड, शिवराज वाकोडे, डॉ. रोशन अर्डक, अमित गावंडे, अनिल राउत, वैभव देशमुख, मनोज गावंडे, अक्षय ढोले आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.