युवा कांगे्रस चलाएगा ‘मेरा गांव मेरी शाखा’ उपक्रम
जिला ग्रामीण व शहर युवक कांगे्रस की बैठक में निर्णय
अमरावती/ दि.6 – जिले में गांव वहां शाखा स्थापना कर युवक कांग्रेस ‘मेरा गांव मेरी शाखा’ उपक्रम चलाएगें. प्रत्येक गांव में शाखा खोलने का उपक्रम युवक कांग्रेस ने अपने हाथ में लिया है, ऐसा निर्णय जिला ग्रामीण व शहर युवक कांग्रेस की समीक्षा बैठक में लिया गया. स्थानीय विश्रामगृह में गुरुवार को कांग्रेस जिला प्रभारी याज्ञवलक्य जिचकार की प्रमुख उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में जिला प्रभारी जिचकार ने युवकों को कार्यकर्ताओं का एक बडा संगठन तैयार करने का आवाहन किया. वहीं बैठक में युवक कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष पंकज मोरे ने आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से काम पर लग जाने का आवाहन किया.
बैठक में पंकज मोरे ने कहा कि, आगामी काल में जिप, मनपा, नप, पंस. आदि के चुनाव है. जिसमें जनता की समस्याओं का निराकरण करे और केंद्र सरकार की पोल खोले, ऐसे आदेश भी दिए. वहीं शहर जिला अध्यक्ष निलेश गुहे ने भाजपा व्दारा जो झूठे आश्वासन देकर देशवाासियों की दिशाभूल की जा रही है और फसाया जा रहा है. युवक कांगे्रस के माध्यम से जनता को जागरुक करने का आवाहन किया. समीक्षा बैठक में युवक कांग्रेस व्दारा किए गए कामों की समीक्षा की गई और लॉकडाउन काल में किए गए कार्यो की रिपोर्ट भी जिला युवक कांग्रेस कमेटी व्दारा पेश की गई.
अमरावती जिला युवक कांग्रेस व्दारा अपनी जान की परवाह न करते हुए, लॉकडाउन में भोजनदान, किराना, अनाज, औषधियों का वितरण किया गया. इतना ही नहीं कोरोना को लेकर गांव-गांव मेें जनजागृती की गई और प्रत्येक गांव में फलक भी लगाए गए. परप्रांतियों के लिए भोजन की व्यवस्था की. अनेक छोटे-मोटे उपक्रम भी चलाए गए. जिसकी रिपोर्ट निरीक्षक जिचकार व्दारा दी गई. समीक्षा बैठक युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल राउत के आदेशानुसार व जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व राज्यमंत्री सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी.
बैठक में वरिष्ठों ने 2018 से 2021 तक आयोजित युवक कांग्रेस व्दारा विविध सम्मेलन, शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन करने पर जिला युवक कांग्रेस की प्रशंसा की. बैठक में परिक्षित जगताप, फिरोज शाह, समीर जंवजाल, नितेश वानखडे, योगेश बुंदिले, अनिकेत ढेंगले, उत्कर्ष देशमुख, सागर यादव, अक्षय साबले, वैभव देशमुख, ऋगवेद सरोदे, शक्ति राठोड, अंकुश डहाके, प्रसाद भगत, संकेत कुलट, पंकज शेंडे, निरज कोकाटे, सौरभ किरकटे, हर्षल देशमुख, अक्षय निचित, अनिकेत बादशे, अभिजीत मेश्राम, सुमेध सरदार, पारस चौधरी, विशाल इंगोले, विनित टाले, संकेत भेंडे, मोहित भेंडे, हर्षल महल्ले, ऋषि मेटकर, शहजादा सौदागर, आशीष देशमुख, सागर देशमुख, संकेत बोके, आशीष यादव, स्वराज चांगुले उपस्थित थे.