सर्वशाखीय माली संघ का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
परिचय पुस्तिका के लिए नि:शुल्क पंजीयन अभियान शुरु
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय सर्वशाखीय माली संघ व्दारा आयोजित 26 वें राज्यस्तरीय माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पुस्तिका के प्रकाशन हेतु नि:शुल्क पंजीयन अभियान की शुरुआत हाल ही में महात्मा फुले व सावित्री फुले की प्रतिमा को अभिवादन कर दी गई है. सर्व शाखीय माली संघ व्दारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में राज्य सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान स्थित गासे, भौरे, मरार, फूल, सैनी, लोणारी, कासे कोसरे, वनमाली सहित देश-विदेश से विवाह उत्सुक इंजीनियर, डॉक्टर, उद्योजक, प्रशासकीय अधिकारी अपने जीवनसाथी का चयन करने हेतु पंजीयन करवाते है.
परिचय सम्मेलन पुस्तक का नाम इंडिया बुक ऑफ रेकार्ड में सम्मानपूर्वक दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं इसकी दखल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने भी ली है. परिचय सम्मेलन में पिछले 25 सालों में हजारों विवाह उत्सुकों ने अपने जीवनसाथी का चयन किया. माली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन परिचय पत्र के लोकार्पण समारोह के अवसर पर डॉ. गणेश खारकर, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, बाबाराव पाटिल, ओमप्रकाश अंबाडकर, इंजी. भरतराव खासबागे, अशोकराव बेलोकार (मुंबई) नरेंद्र कावलकर (यवतमाल), एड. महेश गणगणे (अकोट), कार्यकारी अभियंता सुनील कलमकर, प्रा. एन.आर. होले, नंदकिशोर वाठ, डी.एस. यावतकर, मधुकर आखरे, वसंतराव भडके, साहबराव निमकर, जयंत डेहनकर, जि.प. सदस्य सारंग खोडसकर उपस्थित थे.