अमरावतीमुख्य समाचार

कल माली समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

‘ऋणानुबंध’ परिचय पुस्तिका का भी होगा विमोचन

* पत्रवार्ता में सर्वशाखीय माली संघ द्वारा दी गई जानकारी

अमरावती/ दि.1 – सर्वशाखीय माली संघ द्वारा कल रविवार 2 जनवरी को स्थानीय ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सर्वशाखीय माली समाज युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियोें के छायाचित्र व विस्तृत जानकारी का समावेश रहनेवाली ऋणानुबंध नामक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सर्वशाखीय माली संघ के अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर व संस्थापक संयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलायी गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, सर्वशाखीय माली संघ द्वारा विगत 26 वर्षों से समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियोें के लिए सुयोग्य रिश्ते उपलब्ध कराने हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में रहनेवाले माली समाज एवं समाज की उपशाखाओं के हजारों विवाहयोग्य युवक-युवतियों सहित पुनर्विवाह करने के इच्छुकों द्वारा हिस्सा लिया जाता है. साथ ही ऐसे आयोजन के तहत प्रकाशित की जानेवाली ऋणानुबंध नामक परिचय पुस्तिका के जरिये प्रतिवर्ष हजारों विवाह तय होते है. विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण के चलते यह आयोजन कुछ सीमित पैमाने पर हो रहा है और माली महासम्मेलन की बजाय केवल ऋणानुबंध पुस्तिका का लोकार्पण ही किया जा रहा है. इस वर्ष भी संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में समाज बंधुओं की सीमित उपस्थिति के बीच परिचय पुस्तिका का लोकार्पण होगा. संस्थाध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस लोकार्पण समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में उपविभागीय अधिकारी रविंद्र पाटिल, प्रा. डॉ. संतोष हुशे, सूचना अधिकारी अर्पणा यावलकर, मुख्य अभियंता प्रदीप खवले, प्राचार्य सुधीर महाजन, फिल्म निर्माता प्रा. शत्रुध्न बीडकर, इंजी. सुनील कलसकर, मोर्शी की नगराध्यक्षा मेघना मडघे, डॉ. मनोहर आंडे, मनोहर चलपे, अनिल कुरडकर, अंजनगांव सुर्जी नप उपाध्यक्ष सविता बोबडे, राजेंद्र वाडोकर, राजेंद्र आंडे, प्रा. संजय खरडे, प्रविण ढवले, प्रा. गीता मडघे, प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड उपस्थित रहेेंगे.
इस पत्रकार परिषद में सर्वश्री ओमप्रकाश अंबाडकर, इंजी. भरतराव खासबागे, प्रा. एन. आर. होले, नंदकिशोर वाठ, रामकुमार खैरे, बबनराव पाटील, वसंतराव भडके आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button