अमरावतीमहाराष्ट्र

माथाटेका गांव की यात्रा से लापता हुआ युवक

दर्यापुर /दि.20– महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित माथाटेका गांव में चल रही यात्रा से विशाल भीमदास घरडे (30, रामगांव) नामक युवक विगत 14 दिसंबर को लापता हो गया. पता चला है कि, विशाल घरडे रामगांव निवासी किसनराव वसू के चायनीज होटल में काम करता था और किसनराव वसू ने माथाटेका गांव की यात्रा में अपना चायनीज होटल लगाया था. जहां पर रोजाना की तरह काम करने के बाद विशाल घरडे रात के समय अलाव के पास बैठकर आग ताप रहा था. लेकिन वहां से अचानक ही लापता हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

Back to top button