* शिवाजी महाविद्यालय में हास्य जत्रा
अमरावती / दि.21 – विधायक कार्यो के लिए युवक आगे आए ऐसा प्रतिपादन हास्यसम्राट किशोर बली ने व्यक्त किया. वे श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय व्दारा डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में मराठी विभाग व्दारा आयोजित हास्यजत्रा कार्यक्रम में ‘विनोदाची निर्मिती’ इस विषय पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामेश्वर भिसे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर एस.एन. सिंहा महाविद्यालय पातुर के पूर्व प्राचार्य दादाराव होशंगाबादे, प्राचार्य डॉ. किरण खंडारे, हरणे गुुरुजी, दिपाली बली, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. वर्षा चिखले उपस्थित थी. इस अवसर पर किशोर बली ने कहा कि, अतिशयोक्ती अपेक्षा भंग से कॉमेडी निर्माण होती है. ऐसा कहकर उन्होंने अनेको उदाहरण प्रस्तुत किए. इस समय मान्यवरों ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. वर्षा चिखले ने रखा व संचालन डॉ. राजेश मिरगे ने किया तथा आभार डॉ. सुवर्णा गाडगे ने माना. कार्यक्रम में अध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.