अमरावती

गालियां देने पर युवक की हत्या

एक गिरफ्तार, दूसरे की पुलिस को तलाश

  • नागपुर के प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ११ – गालियां देने के कारण एक ४५ वर्षीय युवक की हत्या करने की बात तहकीकात के दौरान उजागर हुई है. यह घटना प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. संतोष इतलाल साहू (३५, गोपाल नगर, तिसरा बस स्टॉप, नागपुर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. चंदन नायर (५५, प्रताप नगर) यह फरार आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पालकर ने संतोष साहू व नायर को दुकाने किराये पर दी है. संतोष का किराना दुकान है और नायर की बेकरी है. नायर की बेकरी के सामने एक महिला नरियलपानी बेचती है, उसी के बगल में ही एक गली है. सोमवार की रात अनिल वहां आकार वहां लघुशंका करने लगा तब महिलाने उसे फटकार लगाई. इस वजह से अनिल ने महिला को गालिगलौच करने लगा तब नायर बेकरी से बाहर आकर अनिल को महिला से विवाद न करने की विनंती की, इसपर अनिल ने नायर को भी गालिगलौच करने लगा. इसी दौरान संतोष भी अपनी दुकान से बाहर आने से अनिल ने संतोष को भी गालिगलौच करना शुरु किया. इसी बात पर संतप्त नायर व संतोष ने अनिल को बेदम पीटा और दोनों को लगा कि अगर अनिल qजदा बचा तो हमें नहीं छोडेगा, इस डर के कारण संतोष ने अपने दुकान से चाकू लाया और नायर ने अनिल को पकडकर रखा व संतोष ने चाकू से अनिल के गले व शरीर पर सपासप वार किये. इस हमले में अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह देखकर संतोष व नायर वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन, प्रताप नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भीमराव खणदाले समेत पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नायर की खोज शुरु है. बताया जाता है कि अनिल पालकर हत्या के अपराध से बाईज्जत बरी हुआ था, उसके खिलाफ मारपीट के तीन अपराध दर्ज है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी.

Related Articles

Back to top button