युवाओं को वेब मार्केटिंग का ज्ञान जरुरी
जिलाधिकारी सौरभ कटियार का नरसम्मा शैक्षणिक ट्रस्ट के 60वें वर्धापन दिन समारोह में प्रतिपादन
अमरावती/दि.05– देश में पारंपरिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने की परंपरा वर्तमान में भी कायम है. लेकिन हमें समय के साथ बदलना जरुरी है. वर्तमान सरकार की नई शिक्षा नीति इस बदलाव का अगला पडाव है. आनेवाले समय में जब तक युवाओं को कौशल, मार्केटिंक के साथ वेब मार्केटिंग का ज्ञान प्राप्त नहीं होगा तब तक युवा आगे नहीं बढ पाएंगे, ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया.
स्थानीय किरणनगर परिसर स्थित नरसम्मा शैक्षणिक ट्रस्ट का 60वां वर्धापन दिन समारोह नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में संपन्न हुआ. इस अवसर पर उद्घाटक के रुप में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत सरसंघचालक चंद्रशेखर राठी, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ निरंतर व अध्ययन विस्तार विभाग संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल, संस्था उपाध्यक्ष रवींद्र खांडेकर, सचिव राम महाजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि समय के साथ बदलाव जरुरी होता है. शिक्षा नित्य कर्म का हिस्सा है. जिसके कारण सरकार ने अब समय की मांग अनुसार इसमें बदलाव को स्थान दिया है. हर सेक्टर में नई-नई संकल्पनाओं का होना जरुरी है. हर क्षेत्र में नई संकल्पनाओं का होना जरुरी है. कौशल का अब अत्याधिक महत्व है. इसलिए स्कील को प्रमोट करना आवश्यक है तभी हम खुद को इस युग में बनाए रख सकते हैं. इसलिए खुद को समय के साथ बदलकर स्किल युग शिक्षा ग्रहण करने का आहवान उन्होंने किया है.
इस अवसर पर सौरभ कटियार ने संस्था के 60वें वर्धापन दिन के उपलक्ष्य में संस्था को गौरवशाली कार्य के साथ भविष्य नए उपक्रम आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में अन्य उपस्थित मान्यवरों ने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक संस्था के सचिव राम महाजन ने किया. उन्होेंने कहा कि संस्था की स्थापना वर्ष 1963 में हुई थी. संस्था व्दारा शहर में चलाए जा रहे शिशु मंदिर, बालवाडी, प्राथमिक विद्यालय, कनिष्ठ, पदवी व स्नातक विद्यालय के साथ 10 विषयों में शोध सुविधा का नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय व्दारा लाभ दिया जा रहा है. नई शिक्षा नीति पर आधारित कौशल विकास पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण है. विविध कंपनियां छुट्टियों में छात्रों को इंटर्नशीप, फील्डवर्क, प्रोजेक्ट पाठ्यक्रम का लाभ देती है. यह सुविधा छात्रों को अमरावती शहर म उपलब्ध होने के लिए विविध संगठनों के एसोसिएशन के माध्यम पूर्ण किया जाएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चर्चासत्र आयोजित किया गया. साथ ही संस्था व्दारा शुरु किए गए पांच प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स इन मार्केटिंग, स्टेशन एण्ड ऑडिटिंग, जीएसटी, कॉम्पिटिटिव एग्जाम फाउंडेशन कोर्स, कम्युनिकेशन स्कील एण्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट का समावेश है. साथ ही ट्रस्ट व्दारा महिला व युवतियों के लिए तैयार विश्रामगृह का जिलाधीश के हाथों लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर औद्योगिक वसाहत सातुर्णा, नांदगांवपेठ एसोसिएशन, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, आर्यन हार्डवेयर, सीमेंट एसो., ऑटो मोबाइल डिलर्स एसो., इलेक्ट्रील मर्चंट एसो., इलेक्ट्रानिक्स प्लेअर एण्ड एक्ससरिज एसो., आइल मिल ऑनर एसो., कम्प्यूटर डिलर्स एसो., वेहिकल डिलर्स एसो., टिम्बर मर्चंट एण्ड लघु उद्योग एसो., पेपर एण्ड कार्ड मर्चंट एसो. टाईल्स एण्ड सैनिटरी डिलर्स एसो. के 30 पदाधिकारी उपस्थित थे. उपस्थित सदस्यों ने चर्चा सत्र में शामिल होकर शिक्षा क्षेत्र में कॉलेज के साथ छात्रों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने तथा एसोसिएशन के माध्यम से कौशल विस्तार, नौकरी, उद्योग शुरु करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी. संचालक कोषाध्यक्ष श्याम राठी ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीकांत कालिकर ने किया. कार्यक्रम में किरण पातुरकर, पुरुषोत्तम बजाज, सारंग राउत, के्रडाई अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, शैलेश वानखडे, पंकज देशमुख, रवींद्र गोरटे, जीतेंद्र खांडेकर, सीए उज्जवल बजाज, कुंजन वेद, संस्था संचालित शिशु मंदिर, प्राथमिक स्कूल, कनिष्ठ, वरिष्ठ, पदव्युत्तर व शोध महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.