अमरावतीमहाराष्ट्र

युवाओं को व्यापार की दृष्टि से आगे बढने की आवश्यकता

राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी का प्रतिपादन

* ‘बदलते दौर में युवाओं के विचार’ विषय पर मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 14– युवाओं को व्यापारिक दृष्टि से आगे बढने की आवश्यकता है. हम अब समय के साथ खुद को परिवर्तित कर रहे हैं. परिवार के पारंपरिक व्यवसाय को छोडकर नौकरी के पीछे भाग रहे हैं. हम रोजगार लेनेवाले नहीं बल्कि हमारी संस्कृति के अनुसार खुद रोजगार देनेवाले बनेंगे तो ही समाज में सभ्यता और संस्कृति का जतन होगा. साथ ही व्यवसाय से समाज की आर्थिक उन्नति व प्रगति में युवाओं का योगदान बढेगा. ऐसा प्रतिपादन अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी ने व्यक्त किया.
स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित गुलशन टॉवर में राठी कॅरियर फोरम के सभागृह में गुरूवार को अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से आयोजित ‘बदलते दौर में युवाओं के विचार’ विषय पर मार्गदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे. शरद सोनी ने आगे बताया कि युवा संगठन का दायरा केवल सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र तक ही न रहे बल्कि व्यापार की दृष्टि से भी उनका दायरा बढना चाहिए. इसके लिए प्रयास आवश्यक है. हम राष्ट्रीय संगठन इस उपक्रम के तहत व्यापारी क्षेत्र में काम करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके लिए लोगों से मिलना, कुरितियों से दूरी बनाना, नये- नये व्यवसाय की जानकारी लेना आवश्यक है.
अपने ही व्यापार में हो रहे बदलाव को अपनाना जरूरी है. इसके लिए संगठन ने ‘एबीएमवाइएस’ अ‍ॅप तैयार किया है. जिसमें अब घर बैठे ही आपको माहेश्वरी समाज में आपके व्यवसाय से जुडे लोग, कर्मचारी व अन्य जानकारी एक क्लीक पर उपलब्ध होगी. इस अ‍ॅप को हॉल ही में लांच किया गया. जिसका पहला डेमों अमरावती में दिया जा रहा है. हम चाहते है कि अब माहेश्वरी समाज व्यापार क्षेत्र में भी आगे और निरंतर आगे बढता रहे. कार्यक्रम के पश्चात शरद सोनी ने सभी उपस्थितों की शंका का समाधान किया.
कार्यक्रम का संचालन अमित झंवर ने किया. इस अवसर पर निवर्तमान नवयुवक मंडल अध्यक्ष विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड, मोहित सारडा, सीए धीरज सारडा, आदित्य सारडा, सीए उज्वल बजाज, सीए कृष्णकुमार लढ्ढा, भूषण हरकुट, विश्वजीत लढ्ढा, सीए पूर्वेश राठी, पवन कलंत्री, खुशाल कलंत्री, जय करवा, सीए कलश लढ्ढा, नीलेश डागा, अमित मंत्री, माहेश्वरी जिला संगठन सचिव संजय भूतडा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सीए गिरधर राठी, उपाध्यक्ष एड. आशीष बजाज, सचिव विकास मूंधडा, कोषाध्यक्ष सचिन राठी ने अथक प्रयास किए.

Back to top button