चांदूर रेलवे/ प्रतिनिधि दि.4 – पिछले तीन दिनों से लापता रहने वाले युवक की लाश आखिर कौंडण्यपुर स्थित नदी में 3 मार्च को दोपहर 12 बजे के दौरान मिली. नदी किनारे पर मोबाइल मिलने से इस युवक की तलाश की गई, ऐसा कहा जाता है. किंतु आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
चांदूर रेलवे शहर के शेंद्रीपुरा स्थित रहने वाला मंगेश लक्ष्मण चौधरी (32) यह युवक 1 मार्च को दोपहर 2 बजे से लापता था. इसी बीच परिवार के लोगों ने चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन को उसके लापता होने की शिकायत दी थी, लेकिन दो दिन बितने पर भी मंगेश का जब कही पता नहीं चला तब परिवार के सदस्य तथा मित्रमंडली की ओर से दिनरात उसकी तलाश शुरु की. आखिर मंगलवार को सुबह के दौरान तिवसा तहसील के श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर स्थित वर्धा नदी के अस्थी घाट पर मंगेश का मोबाइल व अन्य कुछ साहित्य पाया गया. इस बीच मोबाइल मिलने की जानकारी लोगों ने मंगेश के रिश्तेदार तथा कुर्हा पुलिस को दी थी. इन सबूतों पर कौंडण्यपुर स्थित अस्थी घाट परिसर में मंगेश की तलाश शुरु की. इस दौरान कौंडण्यपुर के विठ्ठल कुरवाडे, अभिमान बावणे व रुख्मिणी सहकार्य मंडल के सभी सदस्य तथा तंटामुक्ति अध्यक्ष अंकुश देऊलकर ने कुर्हा पुलिस व मंगेश के रिश्तेदारों के सहयोग से बुधवार को तलाश अभियान शुरु किया तब पूरे 2 घंटे के बाद मंगेश की लाश हाथ लगी.