अमरावतीमुख्य समाचार

युवक को लगाया ऑनलाइन 23 लाख का चूना

मुवी टिकट रेटिंग के नाम पर की ऑनलाइन धोखाधडी

* अलहिलाल कॉलोनी, वीएमवी रोड की घटना
अमरावती/ दि. 9-गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के वीएमवी रोड अलहिलाल कॉलोनी में रहनेवाले इमरान नजर खान में यू ट्यूब पर विज्ञापन देखकर संपर्क साधा. इसके बाद संबंधित आरोपियों ने मुवी टिकट रेटिंग के नाम पर अलग- अलग बहाने बनाकर शिकायतकर्ता को 23 लाख 1 हजार 877 रूपए का ऑनलाइन चूना लगाते हुए धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
इमरान नजरखान (23, अलहिलाल कॉलोनी, वीएमवी रोड, अमरावती) ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे यू ट्यूब पर वीडियों देख रहे थे. इस दौरान एक विज्ञापन दिखाई दिया. जिसमें मुवी रेटिंग करने पर बोनस व कमीशन मिलेगा. ऐसा उल्लेख किया जाता है. विज्ञापन के लिंक पर क्लीक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर शिकायतकर्ता को 30 मुवी टिकट रेटिंग के लिए दिए गए. टिकट रेटिंग करने के बाद उन्हें पहलीबार 850 रूपए और दूसरी बार 3500 रूपये मिले. इसके बाद वक्त वक्त पर मुवी टिकट के सेट आरोपियों ने शिकायतकर्ता को देकर उसे रेटिंग करने का कहते हुए वक्त वक्त पर प्रीपेड टास्क देकर एकाउंट में व यूपीआई आईडी में रकम भरने का कहकर शिकायतकर्ता को बोनस व कमीशन का प्रलोभन देते हुए शिकायतकर्ता को अलग-अलग बैंक एकाउंट युपीआई आईडी में रकम ट्रांसफर कराने का कहकर 23 लाख 1 हजार 877 रूपए से ऑनलाइन धोखाधडी की. इस पर इमरान नजर खान ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (ड) सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button