अमरावती

युवाओं ने स्वखर्च से की खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत

लगातार दो दिन तक किया श्रमदान

चांदुर रेल्वे / दि.२३- तहसील के कारला में अवध्ाुत महाराज का मंदिर है. हर साल गुढ़ी पाडवा के दिन यहा भव्य यात्रा लगती है. यात्रा में विविध स्थान से श्रद्धालू आते है. किंतु कारला गांव को जोडनेवाले सभी रास्ते खस्ताहाल होने से यहां से आवागमन करने दिक्कतें आती है. सड़क पर किया गया डामरीकरण उखड जाने से परेशानी हो रही है. वाहनचालकों को तथा नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए युवाओं ने स्वखर्च से खस्ताहाल की मरम्मत का कार्य किया. कारला के युवाओं ने लगातार दो दिनों तक श्रमदान किया. कारला-मार्डी इस ३ किमी मार्ग का काम एक साल से शुरु है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. इस मार्ग पर जानलेवा गड्ढे पड़ गए है. जिसके कारण यहां से सफर करना तकलीफदायक हो गया है. खस्ता मार्ग की वजह से हादसे भी हो रहे है. गुढ़ी पाडवा निमित्त यात्रा में आने वाले भक्तों को सुविधा हो इसके लिए कारला के युवाओं ने श्रमदान कर कारला-मार्डी मार्ग के गड्ढे भरने का काम किया. मार्ग की दुर्दशा को लेकर कई बार सूचित करने के बाद भी प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाने से कारला ग्रामवासियों में रोष निर्माण हो रहा है.

Back to top button