अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – विधायक रवि राणा का जन्मदिवस जनसेवा के रुप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन से अनेकों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इस हालात में कोई भी जरुरतमंद नागरिक भूखा न रहे इसलिए सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में विधायक रवि राणा के जन्मदिवस पर युवा स्वाभिमान, विद्यार्थी स्वाभिमान की ओर से गुरुवार से अलग-अलग इलाकों में किराना कीट का वितरण किया जा रहा है. राजापेठ प्रभाग में युवा स्वाभिमान-विद्यार्थी स्वाभिमान की ओर से शहीद भगतसिंग मंडल के नियोजन में 500 कीट का वितरण किया गया.
इस समय विद्यार्थी स्वाभिमान जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला संगठक अभिजीत देशमुख, दिनेश सेठिया, डॉ. बुरखंडे, दिलीप डहाके, मनोज अग्रवाल, अंकुश ठाकरे, गौतम हिरे, नितिन कडू, कुशल बोबडे, अजय बोबडे आदि मौजूद थे. शहर के विविध इलाकों में जाकर जरुरतमंद नागरिकों को 6 हजार किराना कीट वितरण के लिए युवा स्वाभिमान-विद्यार्थी स्वाभिमान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रयास कर रहे है. विधायक रवि राणा के जन्मदिन निमित्त आयोजित सेवाभावी जनोपयोगी उपक्रम की सभी स्तर पर सराहना की जा रही है.