
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३१ – मोर्शी से अंतरा मार्ग के बीच सडक दुर्घटना में युवक गंभीर रुप से घायल होने की घटना सामने आयी है. अस्पताल में भर्ती बहन के लिए टिफिन लेकर जा रहे भाई की मोटरसाइकिल सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा भीडी, इस सडक हादसे में महेंद्र कुरवाडे गंभीर रुप से घायल हो गया. महेंद्र को इलाज के लिए अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. महेंद्र गुलाबराव कुरवाडे (२३, अंतरा) यह सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी के अस्पताल में महेंद्र की बहन को प्रसूति के लिए भर्ती किया गया है. महेंद्र मोटरसाइकिल से उसके बहन के लिए टिफिन का डिब्बा लेकर जा रहा था. मोर्शी जाते समय रास्ते में सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से महेंद्र की मोटरसाइकिल बुरी तरह जा भीडी. इस सडक दुर्घटना में महेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया, उसे तत्काल इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल महेंद्र पर इलाज जारी है. महेंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.