दिया गांव के सिपना नदी के बाढ में बहा युवक

गडगा, सिपना, डोलार, कावरा नदी में जोरदार बाढ

धारणी/ दि.11 – रविवार तडके मुसलाधार बारिश के कारण सिपना नदी में बाढ आ गई. इस बाढ में दिया गांव निवासी शांतिलाल लखन कास्देकर नामक युवक बह गया. शांतिलाल सुबह मॉर्निंग वॉक करने गया था. वापस लौटते समय पुल के उपर से पानी बहने लगा. पुल पार करने का प्रयास करते समय बाढ में बह गया. खबर मिलते ही पुलिस दल व प्रबंधन दस्ता मौके पर पहुंचा. शांतिलाल की तलाश श्ाुरु की गई है.
दिया तथा उतावली नदी के पुल के उपर से पानी बहने के कारण धारणी आने वाले सैंकडों लोग बीच में फंस गए. सिपना व गडगा नदी के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण शांतिलाल का आसपास मिलना संभव नहीं है. चेथरगांव के पास यह मध्यप्रदेश की सीमा में उसे ढुंढा जाएगा. गडगा नदी से तापी नदी तक पहुंचने के बाद किसी का भी जिंदा बचना मुश्किल रहता है, ऐसा गांववासियों का कहना है. धारणी में बारिश कम है. फिर भी जंगली क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं.

Back to top button