आपसी रंजिशे खत्म करें युवा
विधानसभा उम्मीदवार लेफ्ट. डॉ. अलीम पटेल का युवाओं से अहवान
* कहा- गलत नारे न लगाए, आने वाले कल की तैयारी करें
अमरावती/दि.27– अक्सर ऐसा होता है कि चुनाव परिणाम के बाद हारे हुए उम्मीदवार अकेले पड जाते है. उनके चंद समर्थकों के अलावा कोई नहीं होता है. लेकिन अमरावती विधानसभा क्षेत्र में यह बात गलत साबित हो रही है. आजाद समाज पार्टी की ओर से चुनाव में खडे उम्मीदवार मेजर लेफ्ट. डॉ. अलीम पटेल के 54 हजार से अधिक मतों को प्राप्त कर हारने के बाद उनके साथ और भी हजारों का काफिला जूड गया है. जिसके चलते चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए उनका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है. इसी तरह के एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. अलीम पटेल ने युवाओं को आपसी रंजिश भूलाकर एक दूसरे को गले लगाने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि गलत नारे न लगाए और भविष्य में आने वाले कल की तैयारी करें.
हैदरपुरा स्थित हजरत मद्रासी बाबा दरगाह ग्राऊंड में हुए सत्कार कार्यक्रम के दौरान डॉ. अलीम पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी हार नहीं जीत हुई है. यह हमें पहले ही पता था. हमसे जुडने कुछ लोग पहले आए. कुछ लोग चुनाव की वोटिंग के समय आए तो कुछ रिजल्ट आने के बाद आए. जो भी हमसे जुडे सब हमारे भाई है. जो नहीं जुड पाए उन्हें भला-बुरा न कहें. युवाओं ने चुनाव में हमारे लिए जोरदार प्रचार किया. धिरे-धिरे यह कारवा बढता गया. उनका जज्बा देख के अन्य समाज के लोग भी जुडने लगे. युवाओं का यही जज्बा हमें आगे चाहिए. जब हम चुनाव हारे तो पूरी कौम के लोग नम आंखो से यह सब देख रहे थे. हमारी हार का किसी ने जश्न नहीं मनाया. जिन्होंने हमारे खिलाफ काम किया उन्होंने अपनी गलतियां मान ली. वे सब हमारे भाई है. हम सब को चाहिए की उन्हें भी गले लगाए और गलत नारे न लगाए. सभी को इमानदारी की राजनीति चाहिए और यह सब अमरावती के युवाओ ने कर दिखाया है. सभी ने देखा की सच्ची राजनीति क्या होती है. डॉ. अलीम पटेल ने युवाओं से आग्रह पूर्वक आवाहन किया कि अब सभी अपने काम पर लौटे और भविष्य की तैयारी में लगे. इस समय हजारों की संख्या में युवा व नागरिक उपस्थित थे.