अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा योग और उद्योग से देश को सामर्थ्यवान बनाएं

योग गुरु रामदेव महाराज ने दिया संदेश

* योगसाधक धानोरकर ने किया संवाद
अमरावती/दि.11-सबसे बडे फूड अँड हर्बल पार्क नागपुर के मिहान में पतंजलि समूह की ओर से साकार किया गया है. यह प्रकल्प विदर्भ के संतरा उत्पादक किसानों को नवसंजीवनी और समृद्धि देने वाला साबित होगा. रविवार 9 मार्च को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पतंजलि समूह के योगगुरु बाबा रामदेव, व्यवस्थापकीय संचालक आचार्य बालकृष्ण सहित विदर्भ के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव ने युवा भारत के जिला प्रभारी अक्षय धानोरकर को आशीर्वाद देते हुए उनके द्वारा लिखे प्रेम है मुझे राष्ट्र से इस गीत और योग कार्य की प्रशंसा की. साथही युवाओं ने योग और उद्योग के माध्यम से संपन्न बनकर राष्ट्र को सामर्थ्यवान बनाने का संदेश दिया.

Back to top button