![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-16-copy-6.jpg?x10455)
दर्यापुर/दि.8-समाज विकास फाउंडेशन द्वारा शहर के प्रसाद मंगलम में स्पर्धा परीक्षा, उद्योजक व कौशल विकास सम्मेलन सफल रहा. इस अवसर पर उपस्थित मार्गदर्शक गुणवंत देवपारे ने कहा कि, विगत अनेक वर्षों से रोजगार कम हुए है. इसलिए युवाओं ने उद्योग क्षेत्र की ओर कदम बढाना चाहिए. किसी स्वतंत्र उद्योग, लघु उद्योग अथवा बचत गट के माध्यम से स्थापित किए उद्योग तथा कृषि आधारित उद्योग कैसे निर्माण कर सकते है, इस बारे में किया. उन्होंने कहा कि, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पेट में भूख और मस्तिष्क में आग होनी चाहिए. सोशल मीडिया के दौर में इसके पीछे न पडते हुए उद्योग क्षेत्र में सफलता हासिल करें. इसके लिए समाज विकास फाउंडेशन प्रयास कर कर रही है. कृषी आधारित उद्योग हो या ग्रामीण क्षेत्र के लघुउद्योग, कुटीर उद्योग को हर उद्योग में सफलता छिपी है. युवाओं ने सफल होने के लिए केवल धैर्य रखने की आवश्यकता है. ऐसा देवपारे ने कहा. कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह दिखाई दिया. कार्यक्रम दौरान उपस्थित मान्यवर प्रशासकीय सेवा में शामिल उम्मीदवारों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर विद्रोही कवि गोविंद पोलाड, गजानन कोरे, आशीष धांडे, प्रवीण केंदडे, दिव्या खंडारे, पवन तायडे, शिला मुसडे, सागर खंडारे, वर्षा भाकरे, अनूप सरोदे, आदित्य साबडे, अंकुश इंगडे, अमन पाचघरे उपस्थित थे.