अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती की कला व सांस्कृतिक विरासत को युवा आगे बढाएं

विधायक संजय खोडके का आह्वान

* सांज पाडवा में संगीतमय कलाविष्कार से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
* प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/दि.2-अमरावती शहर को कला और संस्कृति की गौरवशाली परंपरा मिली है. पुरानी पीढी के कलाकारों ने इस परंपरा का जतन कर अमरावती के सांस्कृतिक क्षेत्र को समृद्ध किया है. इसलिए आज के नए उभरते कलाकारों ने भी अमरावती की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने की जरूरत है, यह बात महाराष्ट्र विधान परिषद के नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके ने कही.
गुढी पाडवा निमित्त प्रशांत डवरे मित्र मंडल व शिव संकल्प प्रतिष्ठान अमरावती की ओर से कठोरा नाका स्थित स्वामी विवेकानंद थीम पार्क में आयोजित नागरी सत्कार समारोह व सांज पाडवा कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, राकांपा शहर अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, रीना नंदा, पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व डॉ. भोजराज चौधरी, गजलरत्न डॉ. राजेश उमाले, शिव संकल्प प्रतिष्ठान अमरावती के अध्यक्ष गजानन पागृत, होलीपीस इंग्लिश हाईस्कूल के संचालक शैलेश अमृते आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद पर नवनिर्वाचित होने पर विधायक संजय खोडके का भव्य पुष्पहार से सत्कार किया गया. कार्यक्रम दौरान विधायक सुलभा खोडके ने अपना मनोगत व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, सामाजिक सद्भावना प्रस्थापित रहने से नए वर्ष में हमारे जीवन में सकारात्मक विचार और सकारात्मक कृति लाकर हम अपने जीवन को सुंदर बना सकते है. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने सभी को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम दौरान प्रशांत डवरे ने कहा, विधायक संजय खोडके एवं सुलभा खोडके की विकास की दूरदृष्टथ् से अमरावती का सर्वांगीण विकास और भी गतिमान होगा.
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार गजलरत्न डॉ.राजेश उमाले ने हिंदी-मराठी गीतों का संगीतमय अविष्कार प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इस बहारदार संगीत महफिल में प्रसिद्ध निवेदक नितिन भट सहित गायिका शीतल भट, तेजस कडू, ईश्वर कांबले आदि कलाकारों ने सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन संचालन संदीप जुनघरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशाल भगत, निलेश ठाकरे, प्रज्वल घोम, सागर इंगले ने प्रयास किए.

Back to top button