* जेसीआई क्लासिक का पदग्रहण समारोह
* दिनदर्शिका का हुआ विमोचन
अमरावती/दि. 9– युवाओं के विचारधारा को प्रभावी रुप देने से देश शक्तिशाली बनेगा, ऐसे में युवकों को अपने विचारों को प्रखर करना होगा, ऐसी सलाह एड. विजय बोथरा ने जेसीआई क्लासिक पदग्रहण समारोह के दौरान दी.
व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में कार्यरत संगठन जेसीआई अमरावती क्लासिक का पदग्रहण समारोह स्थानीय बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में हाल ही में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, अंचल अध्यक्ष प्रतीक सारडा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, चैलेंज एडिटर शिवराज टेकाडे, अंचल उपाध्यक्ष गौरव ढाकेराव आदि उपस्थित थे. पदग्रहण समारोह में नवनिर्वाचन अध्यक्ष स्वागत मुणोत तथा उनकी टीम ने पदभार संभाला, पदभार संभालने के बाद क्लासिक परिवार व्दारा दिए गए सम्मान के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों के साथ मिलकर समाज तथा देश की प्रगति में योगदान देने तथा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की बात स्वागत मुणोत ने कही. इस अवसर पर उपाध्यक्ष तुषार बांगाणी, अंशुल खंडेलवाल, आशीष करुले, सचिव शुभम माहुलीकर, कोषाध्यक्ष यश अग्रवाल के साथ संचालक निखिल राठी, यशराज देवडिया, सागर चांडक, अक्षय मालाणी, संजय गुप्ता, गिरीश छांगाणी, लोकेश मालाणी आदि ने पदभार संभाला.
कार्यक्रम में अमृत मुथा ने संस्था के अनुरूप कार्य कर अन्य युवाओं के लिए आदर्श निर्माण करने की बात कहीं. वहीं शिवराज टेकाड़े ने क्लासिक अपने नाम के अनुरूप इस वर्ष भी अपने सामाजिक गतिविधियों का निर्वाह करेगा, यह विश्वास जताया. अंचल अध्यक्ष प्रतीक सारड़ा ने नए अध्यक्ष को वर्ष भर बेहतर कार्य करने तथा अपनी ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पिछले वर्ष उल्लेखनीय कार्य करने वाले शुभम माहुलीकर, तुषार बांगानी, नीलेश शर्मा, आशीष दहीकर, आशीष शर्मा, निशा कटारिया, संजय गुप्ता आदि को पुरस्कृत किया गया. वहीं अपने अध्यक्षीय कार्यकाल की शुरुआत स्वागत मुणोत तथा उसकी टीम ने दो जरुरतमंद छात्रों को शिक्षा हेतु 5-5 हजार रुपये के चेक तथा विचक्षण आरोग्य धाम में प्रतिमाह होने वाले मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हर माह एक इस प्रकार 12 माह के लिए धनादेश प्रदान किया. वहीं क्लासिक कैलेंडर का विमोचन भी मान्यवरों के हाथों किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ डागा तथा संचालन संजय गुप्ता ने एवं आभार शुभम माहुलीकर ने व्यक्त किए.इस अवसर पर पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत, संजय आचलिया,आशिष दूधे, विजय काकाणी, महेंद्र चांडक, भरत शर्मा, निर्मल मुणोत के साथ रणजीत वानखड़े, निलेश देशमुख, कुशल झंवर, अनिरुद्ध राठी,भावना उताणे, नम्रता पावड़े, वैशाली जाधव,सचिन जाधव, सुनील बजाज, रघु परमार, प्रवीण ओझा, प्रल्हाद रंगारी, प्रफुल वानखड़े, सौरभ डागा, आशीष मुंधड़ा, सुषमा मुणोत, सुरेंद्र जैन, पुरुषोत्तम झंवर, रणजीत पावडे, डॉ. धीरज चिंतलांगे, लकीश पनपालिया, श्वेता पनपालिया, पंकज कटारिया, राजेंद्र देवड़ा, उपमा देवड़ा, आशीष शर्मा, किरण शर्मा, आसरा मिर्जा, नितिन कटारिया, मीनाक्षी कटारिया, मयूरी दहेकर, अंकिता मुणोत, बरखा मुणोत, संजय मुणोत, ज्योति मुणोत, अजय मुणोत, आशीष ओस्तवाल, प्रणिता ओस्तवाल, पन्ना ओस्तवाल, माणक ओस्तवाल, राजेंद्र बुच्चा,संजय चोपड़ा के साथ बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.