अमरावती

भविष्य के लिए जलसंवर्धन की महत्ता युवक समझे

प्रा. गजानन हेरोडे का प्रतिपादन

अमरावती /प्रतिनिधि दि.25 – नेहरू युवा केंद्र, कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय, दर्यापुर व युवा मित्र मंडल पुसला के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को कैच दी रेन अंतर्गत जलशक्ति व जलसंवर्धन विषय पर वेब पोर्टल के जरिये कार्यक्रम आयोजीत किया गया. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने जुम ऍप के जरिये जलसंवर्धन के संबंध में युवकों के बीच जनजागृति की. दूसरे वेबीनॉर में गजानन हेरोडे ने युवाओं को भविष्य में जलसंवर्धन की महत्ता को समझने की जानकारी दी. भविष्य में पानी की समस्या निर्माण न हो, इसके लिए सावधानी बरतना जरूरी है. नेहरू युवा केंद्र अमरावती द्वारा जलशक्ति कार्यक्रम अंतर्गत अलग-अलग माध्यम से पोस्टर्स स्पर्धा, निबंध स्पर्धा, छोटी नहरे, मार्गदर्शन शिविर, परिसंवाद आयोजीत किये जा रहे है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग तहसील के युवा मंडल के युवक, राष्ट्रीय युवा कर्मी, नेहरू युवा केंद्र के कर्मचारियों ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button