* ऐन चुनावों में आंदोलन
* दिवाली पर भी शहर नहीं हो रहा साफ सुथरा- आरोप
अमरावती/दि.25– दिवाली पर भी शहर में अच्छे से साफ सफाई नहीं होने का आरोप लगाकर युवा स्वाभिमान ने आज दोपहर अचानक आंदोलन का मार्ग अपनाया. ढेर सारी गंदगी, कूडा-कर्कट लाकर आयुक्त की कैबिन के पास उनके सभाकक्ष के पास लाकर डाल दिया. उसी प्रकार मनपा को चेतावनी दी. अल्टीमेटम में दो दिनों के अंदर अमरावती और बडनेरा शहर स्वच्छ न होने पर युवा स्वाभिमान द्बारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
आंदोलन का नेतृत्व चंद्रशेखर जावरे, पराग चिमोटे, अनूप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, सद्दाम हुसैन, विशाल निंघोट, सोपान बोरकर, राज वाघाडे, ऋतिक सिंग टाक, राजेश चौधरी, आकाश ठाकुर, अनिकेत देशमुख, कुशल बोबडे, सत्यम राउत, नितांशु इटोरिया, ऋषीकेश शिंदे आदि ने किया. आंदोलन के कारण मनपा में भागमभाग मंची. सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने कचरे के छोटे कंटेनर लाकर उंडेल दिए. वहां फैली गंदगी को सफाई कर्मी बुलाकर साफ किया गया.
फैल रही बीमारियां
युवा स्वाभिमान ने आयुक्त व प्रशासक को निवेदन सौंपा. जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रमुख मार्गो और क्षेत्र की भी सफाई ढंग से नहीं होने के कारण अमरावती का नाम खराब हो रहा है. नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे मेें पडा है. ठेकेदार को जिम्मेदार बताते हुए डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाईन फ्लू फैलने का आरोप वायएसपी ने किया.