अमरावतीमुख्य समाचार

युवा स्वाभिमान महोत्सव का हुआ प्रारंभ

पहले दिन स्वाभिमान रोजगार सम्मेलन का आयोजन

* दर्जनों कंपनियों के प्लेसमेंट स्टॉल लगे
* नौकरी पाने के इच्छुकों की उमडी भीड
अमरावती/ दि.12 – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपने वर्धापन दिवस तथा राजमाता जिजाऊ व विवेकानंद जयंती का औचित्य साधते हुए स्वाभिमान महोत्सव का आयोजन किया है. 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव के पहले दिन आज सुबह 11 बजे से स्थानीय ओसवाल भवन में स्वाभिमान रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया.
युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा पार्टी की मार्गदर्शिका व जिले की सांसद नवनीत राणा की अगुवाई एवं प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस रोजगार सम्मेलन में दर्जनों कंपनियां अपने प्लेसमेंट स्टॉल के साथ उपस्थित हुई. जहां पर शहर व जिले सहित संभाग के हजारों युवक-युवतियों ने हाजिर होकर नौकरी प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार दिये. इन कंपनियों में एलआईसी, ओबीसी महामंडल, मैक्स लाईफ इंन्श्युरन्स, नवभारत फर्टीलाइजर, स्वामीनी एजंसी, एमकेसीएल कम्प्युटर्स, दिव्यांग महामंडल व सहयोग मल्टीस्टेट सोसायटी का समावेश रहा. इसके साथ ही इस आयोजन में जिला उद्योग केंद्र, मतदान विभाग, आयकर विभाग, आरटीओ विभाग, आभा कार्ड, ई-श्रम कार्ड, पासपोर्ट विभाग, एनसीडी विभाग तथा रोजगार व कौशल्य विभाग के स्टॉल भी लगाए गए थे. इसके अलावा इस आयोजन में दंतरोग व नेत्रजांच शिविर का भी आयोजन किया गया.
इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, समाजसेवी लप्पी जाजोदिया, वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फर अहमद मामू व जयंत वानखडे उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन में अजय गाडे, बालकृष्ण पांडे, निशी चौबे, कैलाश वासे, जितू दुधाने, अनिल मिश्रा, शर्मिला मिश्रा, सुखदेव तरडेजा, सूरज मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, संजय वाकोडे, चंदू सिसोदिया, आशिष गावंडे, कस्तुरे काका व वानखेडे काका की प्रमुख रुप से उपस्थिति रही. इस आयोजन में संचालन व आभार प्रदर्शन पूजा त्रिपाठी (मिश्रा), जिया वाकोडे व सुभाष जॉली ने किया.

Related Articles

Back to top button