
अमरावती – अमरावती के नवनियुक्त जिलाधीश सौरभ कटियार का जिले की सांसद नवनीत राणा एवं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की ओर से युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, कार्याध्यक्ष नितिन बोरेकर तथा विनोद जायलवाल, विनोद गुहे व अविनाश काले आदि उपस्थित थे.