अमरावतीमहाराष्ट्र

मां के दुपहिया खरीदने से इंकार करते ही युवक ने गटका जहर

चिंचोली बु. ग्राम की घटना

अमरावती/दि.24– मां ने नई दुपहिया खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए इस कारण बेटे ने जहर गटक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. घटना घटित होते ही माता-पिता ने उसे तत्काल अस्पताल में भरती किया. बेटे की हालत खतरे से बाहर है. रहिमापुर पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुतबिक संबंधित युवक का नाम शुभम सुमित ढोरे (25) है. बताया जाता है कि, पिछले कुछ दिनों से शुभम अपने माता-पिता के नई दुपहिया खरीदने के लिए पैसों की मांग कर रहा था. लेकिन परिस्थिति के अभाव में मां उसे उतने पैसे देने में असमर्थ थी. ऐसे में 19 फरवरी को शुभम ने फिर दुपहिया के लिए पैसों की मांग की. मां के इंकार करते ही शुभम ने घर में रही कीटकनाशक दवाई का प्राशन कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे अस्पताल में भरती किया गया. डॉक्टरो ने अथक प्रयास कर उसकी जान बचा ली. इस बाबत अस्पताल से मेमो मिलते ही रहिमापुर पुलिस ने शुभम पर आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Back to top button