अमरावती

युवक को फायटर से घायल कर लूटा

नए कॉटन मार्केट के पास पेट्रोल पंप के सामने की घटना

अमरावती/ दि.1 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में केवल 48 घंटे में लूटपाट की दूसरी घटना सामने आयी है. अक्षय एकनाथ खोब्रागडे (27, मुर्तिजापुर, तरोडा) नामक युवक भाई से मुलाकात कर पैदल नवाथे से रहाटगांव की ओर जा रहा था. नए कॉटन मार्केट के पास पेट्रोल पंप के पास 25 से 30 वर्ष आयु के दो आरोपियों ने रात 11.30 बजे अक्षय को रोककर फायटर से बेदम पीटा. उसे घायल कर 4 हजार रुपए नगद, पुराना मोबाइल ऐसे 10 हजार रुपए का माल लूटकर आरोपी भाग गया.
दोनों लूटेरे मोटरसाइकिल से भाग जाने के बाद अक्षय खोब्रागडे सीधे गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने फरार अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस ने घायल अक्षय को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इससे पहले गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में ही सोनल कॉलोनी श्रीहरी अपार्टमेंट के पास रवि इंदरकुमार फुरसाणी नामक व्यापारी को तीन व्यक्तियों ने 28 मार्च की रात 10.30 बजे रोककर हमला करते हुए घायल कर दिया. इसके बाद 28 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन लूटकर भाग गए. अब फिर केवल 48 घंटे के भीतर लूटपाट की यह दूसरी घटना घटी.

Back to top button