अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

बीजेएस लेडिज विंग का शानदार उपक्रम

अमरावती/दि.17-भारतीय जैन संगठन की बीजेएस महिला विंग द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. जयंती उपलक्ष्य में ‘यू वाह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीजेएस का यह पहला फाउंडेशन प्रोग्राम था. इस कार्यक्रम में युवा पीढी को ट्रॉफी देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया ताकि वे अपने कार्य में और भी गति ला सके. तथा समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सके. कार्यक्रम दौरान अंजलि आचलिया, काजल भंडारी, काजल सावला, और निमिषा कोटेचा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय आचलिया, शुभम जैन, प्रतिभा सकलेचा, मंजू ओस्तवाल, सीमा जैन आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेएस लेडिज विंग की अध्यक्ष नेजा चोपडा, सचिव रश्मी चोपडा, कोषाध्यक्ष पूनम सिंघवी, उपाध्यक्ष विशिता समदरिया, सह सचिव वंदना कोचर, और प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंचल जैन ने सहयोग किया. कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए विविध गेम्स, हौजी, उखाना, प्रतियोगिताएं और हल्दी-कुमकुम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब 40 महिलाएं उपस्थित रही. बीजेएस लेडिज विंग की इस नई पहल ने युवाओं को प्रोत्साहित किया.

Back to top button