अमरावती

युवक-युवती परिचय सम्मेलन मौजूदा समय की जरुरत

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* राजपुत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन
* देश भर से राजपुत समाजबंधुओं का मिला प्रतिसाद
अमरावती/दि.17 – मौजूदा दौर में विवाहयोग्य बच्चों के लिए अच्छा रिश्ता खोजना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसमें काफी पैसा व समय भी खर्च होता है. ऐसे में अच्छे रिश्ते खोजने के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलनों को मौजूदा दौर की जरुरत व मांग कहा जा सकता है. क्योंकि इस जरिए एक ही स्थान पर विवाहयोग्य बच्चों के अभिभावकों के सामने कई रिश्तों के पर्याय उपलब्ध होते है. जिसमें से वे अपने बच्चे के लिए बेहतरीन पर्याय चुन सकते है. ऐसे में अ. भा. क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्बारा शहर में पहली बार आयोजित अ. भा. राजपुत युवक-युवती व पालक परिचय सम्मेलन को अपने आप में एक शानदार पहल कहा जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्बारा किया गया.
अ. भा. क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति द्बारा कल रविवार 16 अप्रैल को स्थानीय बडनेरा रोड स्थित शुभम मंगलम में अ. भा. राजपुत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारंभ करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस समय व्यासपीठ पर प्रमुख अतिथी के तौर पर पालेकर बेकरी के संचालक सुरेशसिंह ठाकुर, अधीक्षक अभियंता रुपा राउल (गिरासे), वसंतसिंह बिसेन, नितिराजसिंह उर्फ बबलू शेखावत, राष्ट्रीय महासचिव विनोदसिंह चव्हाण, युवा आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवतसिंह राजपुत, एमएसडीसीएल के सेवा निवृत्त संचालक रमेशसिंह गौतम, उद्योग व रोजगार आघाडी के अध्यक्ष जिवनसिंह बायस, पूर्व पार्षद सपना ठाकुर आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज तथा वीर शिरोमणी महाराणा प्रतापसिंह की प्रतिमाओं का अतिथियों के हाथो पूजन करते हुए माल्यार्पण किया गया. पश्चात सभी अतिथियों का आयोजकों की ओर से मालती सिसोदिया, राजेंद्रसिंह राजपुत व डॉ. जितेंद्रसिंह राजपुत द्बारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस समय उपस्थित गणमान्यों, अतिथियों ने अपने समायोचित विचार व्यक्त किए. जिसके उपरान्त परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु देश के विभिन्न हिस्सों से उपस्थित हुए राजपुत समाज के विवाहेच्छूक युवक-युवतियों ने अपनी संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने भावी जीवनसाथी को लेकर अपनी अपेक्षाएं विशद की.
इस परिचय सम्मेलन में दिलीपसिंह ठाकुर, ललीता चव्हाण, डॉ. रामसिंह येवतीकर, चंदा ठाकुर, अतुलसिंह राजपुत, मोहिनी चव्हाण, साकेत सिसोदिया व नरेंद्रसिंह चंदेल आदि सहित अ. भा. क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा विवाहेच्छूक युवक-युवतियां व उनके अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button