अमरावती

वडाली तालाब में डूबकर युवक की मौत

तैरते समय कमल डंडियों के जाल में फंस गया था

अमरावती/ दि. 5– वडाली तालाब में तैरते समय कमल की बेला की झाडीनुमा डंडियों में फंस जाने के कारण मंगेश सोनबावणे नामक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. यह घटना कल सोमवार की दोपहर 2 बजे घटी.
मंगेश गुलाबराव सोनबावणे (38, भोईपुरा, वडाली) यह वडाली तालाब में डूबकर मरने वाले युवक का नाम है. फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगेश व उसका एक दोस्त जंगल में गोंदन के पत्ते लाने के लिए गए थे. तालाब करीब होने के कारण मंगेश ने तालाब में स्नान कर घर वापस लौटने की बात बताते हुए उसके दोस्त के पास गोंदन के पत्ते दिये. तालाब के किनारे कपडे निकालकर तैरने के लिए तालाब में छलांग लगाई. सिडी के पास तैरते-तैरते मंगेश एसआरपीएफ की दिशा में जहां कमल फूल के पेड भारी पैमाने में है, उस क्षेत्र में पहूंचा. उसी क्षेत्र में काफी दलदल भी है. काफी दिनों से तालाब की सफाई नहीं हुई. इस वक्त तैरते समय कमल के झाडियों में मंगेश फंस गया. जिसके कारण उसकी तालाब में डूबकर मौत हो गई. फे्रजरपुरा पुलिस ने मछुआरों की सहायता से मंगेश की लाश बाहर निकाली. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. बताया जाता है कि मंगेश हमेशा तालाब में तैरने जाता था, परंतु वह कल काल के गाल में समा गया.

 

Related Articles

Back to top button