अमरावती

दुपहिया स्लीप होने से युवक की मौत

हाईवे पर नांदगांव पेठ के पास हुई दुर्घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर बाबा मानस केंद्र के सामने कल सडक दुर्घटना में वरुड तहसील के ग्राम मेंढे निवासी सागर जिचकार नामक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय सागर प्रल्हाद जिचकार यह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीडी 9966 पर नांदगांव पेठ से अमरावती की ओर आ रहा था. उस समय सागर का अपने वाहन पर से नियंत्रण हटने से वह उसके मित्र भुवनेश्वर चांभारे की दुपहिया मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 37/आर 2899 से जा टकराया. दुर्घटना में दोनों वाहन चालक नीचे गिर पडे, लेकिन सागर जिचकार की दुपहिया काफी तेज रफ्तार थी. जिससे वह घसिटता गया और सागर के गुप्तांग पर पेट्रोल की टंकी का मार लगने से वह गंभीर जख्मी हुआ. सागर को उसके मित्रों ने तत्काल इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती किया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में सागर के बडे भाई हर्षल प्रल्हाद जिचकार की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने यह मामला दफा 279, 337, 304 (अ) के तहत दर्ज किया है.

Back to top button