केंद्र सरकार के विरोध में युकां का तीव्र प्रदर्शन
इर्विन चौराहे पर की जोरदार नारेबाजी
अमरावती /दि. 17 – केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के मुंहाने पर कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सीस करने से संतप्त हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के इर्विन चौराहे पर शुक्रवार 16 फरवरी की शाम हाथों में केंद्र सरकार के विरोध में फलक लिए तीव्र प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मोदी सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की.
कांग्रेस पार्टी ने प्रशासकीय कामकाज में निर्धारित तत्वों का पालन किया हैं. विविध माध्यम तथा अभियान द्वारा जमा राशि में पारदर्शकता रखी हैं. देश के राजनीतिक इतिहास में विरोधी दल पर इस प्रकार की पाबंदियां नहीं लगाई गई, जो अब मोदी सरकार की कार्यकाल में लगाई गई हैं. जिसका विरोध करते हुए युवक कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ पोस्टर लहराकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ‘नहीं चलेगी, नहीं चलेगी तानाशाही नहीं चलेगी…’ ‘जब जब तानाशाही डरता हैं, ईडी को आगे करता हैं…, राहुल गांधी तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं…’ जैसे नारे लगाकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया. प्रदर्शनकारियों में युवक कांग्रेस के वैभव देशमुख, गुड्डू हमीद, शुभम बांबल, चैतन्य गायकवाड, अमेय देशमुख, सौरभ शेंडे, आकाश धुरजड, सुजल इंगले, जयेश चिंचखेडे, विक्की वानखडे, शिवानंद भोगरे, धीरज बोबडे, संकेत शेंडे, युवराज सोलव, पंकज मेश्राम, समीर जवंजाल, योगेश बुंदिले समेत अन्य शामिल थे.