युग कारीया इंटरमीडियेट सीए की परीक्षा में देश में द्वितीय
लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग ने किया सम्मान
अमरावती/दि.16– अकोला के युग कारीया ने इंटरमीडियेट सीए की परीक्षा में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इस शानदार सफलता पर श्री जलाराम मंदिर अकोला में आयोजीत सम्मान समारोह में अकोला निवासी छाया कारीया व सचिन कारीया के सुपुत्र युग कारीया को सम्मानित किया गया. युग ने सीए की परीक्षा में संपूर्ण भारत में 523 अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया है. बडी कडी लगन से की गई मेहनत का नतीजा अवश्य मिलता है यह बात युग की सफलता को देखकर पता चलती है. समस्त भारत वर्ष के लोहाणा समाज का गौरव युग कारीया को मातृसंस्था श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग कि महिला अध्यक्ष शीलाबेन पोपट, अकोला रिजनल अध्यक्ष सोनल ठक्कर, गृहउऊद्योग समिती अकोला रिजनल अध्यक्ष कीर्ती आडतीया,स्पोर्टस समिती की हिना कारीया द्वारा फुलों का पौधा एवं सीए का प्रथम हस्ताक्षर करने के लिए कलम देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह मे अभिनंदन देते हुए अध्यक्ष शीलाबेन पोपट ने अपने वक्तव्य मे कहा कि बच्चों की हर कामयाबी के पीछे माता पिता की मुख्य भूमिका होती है. इस सम्मान समारोह के दौरान लोहाणा समाज अकोला के विभिन्न परिवार से सीए मे अच्छे नंबर लेकर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थीयों को भी श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग की ओर से सम्मानित किया गया. जिसमें प्रथम निलीशा दिपक पोपट ने उम्र के 22 वें साल में पहले चरण में ही सीए की डिग्री हासील की. इसी श्रृंखला में नीरव बरालीया, हिमांशु सायाणी, स्वप्नील तन्ना, वैष्णवी नथवाणी, सीए की पहले, द्वितीय परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है.उसी प्रकार अपने विविध क्षेत्र में अच्छे रिझल्ट मिलने पर मोहित नथवाणी एमटेक, यश नथवाणी, एमबीए साक्षी कारीया डेटा सायन्स लंडन में डिस्टींगशन में उत्तीर्ण होने पर एवं मीत कृष्णा ज्येष्ठ पोपट को आईआईटी बीटेक में मेरीट में आनेपर सम्मानित किया गया. अकोला में आयोजीत सन्मान समारोह के दौरान प्रणाली एडके, प्रमोद वाटके उपस्थित थे एवं लोहाणा समाज की ओर से महाजन अध्यक्ष नंदलाल द्रोण, जलाराम मंदिर संस्थान अकोला के अध्यक्ष आश्विन पोपट,नवयुवक मंडल अध्यक्ष पराग आडतीया, महिला मंडल अध्यक्ष सोनल रुपारेल, शीतल उनडकाट, लता रुपारेल, भावना कारीया, खुशी मनियार, कोमल नथवानी, हिरल, मंजीरी खख्खर, कृष्णा पोपट निलीशा पोपट,द क्षा चांदराणी और गणमान्य सदस्य गण उपस्थित थे.