
अमरावती/दि.27 – कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार होने से वे आराम फरमा रहे है. रविवार को युकां के शीर्ष पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर भेंट देकर तबीयत का हाल जाना तथा वर्तमान राजनीति पर चर्चा भी की.
भैय्या पवार कांग्रेस में जुझारु नेता के रुप में जाने जाते है. राजधानी दिल्ली में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ कई आक्रमक आंदोलनों में सहभाग लिया. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान ने सौंपी है. उनसे मुलाकात करने के लिए नागपुर से बंटी शेलके पधारे थे. उनकी हाल ही में युकां के राष्ट्रीय महासचिव के रुप में नियुक्ति हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में वे मामुली वोटों से पराजित हुए थे.
उनके साथ राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के निवासी सी.वी. चव्हाण तथा स्थानीय अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव वानखडे व राहुल येवले उपस्थित थे. अपनी खुशी में शरीक करते हुए बंटी शेलके ने अपने हाथों से भैय्या पवार का मुंह मिठा किया. यह मुलाकात पूरी तरह से पारिवारिक थी.