अमरावतीमुख्य समाचार

युकां ने किया पेट्रोल दरवृध्दि का निषेध

लाउडस्पीकर लगाकर की सरकार विरोधी नारेबाजी

अमरावती/दि.26– दिनोंदिन बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों की वजह से इस समय महंगाई आसमान छू रही है और आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस द्वारा आज पेट्रोल दरवृध्दि के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया गया.
स्थानीय इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर आंदोलन करते हुए युवक कांग्रेसियों ने लाउडस्पीकर लगाकर केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की. साथ ही इस पेट्रोलपंप पर पतंजली पेट्रोल शॉप का बैनर लगाते हुए छोटी-छोटी बोतलों में पेट्रोल भरकर उसका वितरण किया गया. इस आंदोलन के दौरान युवक कांग्रेस के अनिकेत ढेंगले, निलेश गुहे, समीर जवंजाल, वैभव देशमुख, संकेत कुलट, योगेश बुंदिले, प्रसाद भगत, शक्ति राठोड, अंकुश डहाके, विनोद सुरोशे, चैतन्य गायकवाड, हर्षल सावरकर, संकेत बोके, बबलू वाडेकर, विक्की तायडे, आदित्य पाटील, वेदांत साखरे, निरज कोकाटे, अनिकेत सातपुते, अवि सोलंकी, मनसुख भाटिया, निरज टवानी आदि सहित अनेकों युवक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button