प्रतिनिधि/ दि.१६
अमरावती – देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. इस संक्रमण की घडी में थैलिसेनिया व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को समय पर रक्त की आपूर्ति नहीं होने से उनकी भी जान जा रही है. इन दिनों रक्त की कमी से मरीजों को दिक्कतों का समाना ना करना पडे इसके लिए युवा लायसं ग्रुप महाराष्ट्र की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. हालही में तिवसा क्षेत्र के मार्डी में लायंस ग्रुप महाराष्ट्र शाखा की स्थापना के अवसर पर भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिबिर में ५० लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्यकीय अधिकारी डॉ. फुलाडी ने की. इस अवसर पर युवा लायंस ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश गुडधे, रोहित मोहोड, वैभव निमकर, संकेत कावरे, नितिन मोहिते, गणेश सुरजूसे,अमित निकालजे, बरखा बोजे, विशाल खडसे, अक्षय पाटिेल, रशीत मेश्राम, राहुल पर्वतकार, गणेश साहू, आकाश गेडाम, अमोल लायबर, गब्बर पवार, निलेश सुरजूसे, वृषभ मानमोडे, राहुल बाबने, सुदर्शन मनोहर, नितेश राठोड, राहुल निखारे, सूर्या गवई, प्रदिप पलसपगार, शुभम सहित अन्य मौजूद थे.