
अमरावती/ दि. 19– युवा सेना जिला समन्वयक अक्षय पवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तिथि के हिसाब से जयंती धूमधाम से मनाते हुए लगभग 101 किलो पेढे और लड्डू का वितरण किया. इस समय पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
युवा सेना की कल्याणनगर शाखा और सार्वजनिक शिव जयंती उत्सव समिति ने पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल की अध्यक्षता में शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें विविध उपक्रम अपनाए गये. जयंती के दिन शिवाजी महाराज की नई प्रतिमा का उत्साह और श्रध्दा से पूजन किया गया. हारार्पण एवं आरती कर 101 किलो प्रसाद वितरण किया गया. शिव राज्यम ढोल पथक ने गगनभेदी निनाद कर उपस्थितों को रोेमांचित व पुलकित कर दिया. शिवप्रेमी मंत्र मुग्ध होकर थिरक उठे थे.