युवासेना शहर प्रमुख राहुल माटोडे गिरफ्तार
मामला हफ्ता मांगने, मारपीट का

* राजापेठ पुलिस ने की कार्रवाई
अमरावती/दि.30-शिवसेना युवा सेना शहर प्रमुख राहुल माटोडे पर शहर के दो पुलिस थानों में हफ्ता मांगने को तीन मामले दर्ज होने के बाद गाडगे नगर व राजापेठ पुलिस उसकी तत्पश कर रही थी. सोमवार की दोपहर राजापेठ पुलिस को फरार राहुल माटोडे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. आरोपी का पूरा नाम राहुल रामकृष्ण माटोडे (38, अंबा विहार) बताया गया है.
राहुल माटोडे पर दो माह पूर्व गाडगेनगर पुलिस थाने में बार मालिक की शिकायत पर हफ्ता मांगने का अपराध दर्ज किया गया था. राहुल ने बार चालक को धमकी दी थी कि अगर बार चलाना है तो 25 हजार रुपए की हफ्ता देना ही होगा. इसके बाद राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत एक स्थानीय न्यूज चैनल के मालिक से हफ्ता मांगने और गाली-गलौज करने पर राहुल माटोडे पर दूसरा मामला दर्ज किया गया. इन दोनों मामलों का मसला शांत भी नहीं हुआ था कि राहुल माटोडे ने फरार रहते हुए 11 जुलाई की रात को अंबा विहार परिसर में अॅक्वा वॉटर विक्रेता व्यापारी कामेश अरूण साहू (36, अंबाविहार) से हफ्ता मांगा था. कामेश चौराहे पर अपने मित्रों के साथ खडे होकर बात कर रहा था तभी राहुल माटोडे काले रंग की पल्सर से वहां पहुंचा और उसने सीधे कामेश को धमकाना शुरू कर दिया, उसने कहा था कि अगर तुझे अपनी दुकान चलानी है तो 20 हजार रुपए महीना देना ही होगा, साथ ही उसने यह भी कहा था कि अगर हफ्ता नहीं दिया को दुकान तोडने तथा कामेश को जान से मारने की धमकी धीरज शिंदे व गौरव ठाकुर के सामने दी थी.