अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बदलापुर व कोलकाता की घटना का युवा सेना ने किया निषेध

जयस्तंभ चौक पर शिंदे सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अमरावती/दि. 21 – पश्चिम बंगाल के कोलकाता और महाराष्ट्र राज्य के बदलापुर की घटना के निषेधार्थ युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख के नेतृत्व में आज दोपहर में जयस्तंभ चौक पर तीव्र प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर राज्य की शिंदे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख ने कहा कि, हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गाजेबाजे के साथ लाडली बहन योजना शुरु की है. लेकिन लज्जास्पद बात ऐसी है कि, उनके ही गढ के बदलापुर शहर में दिनदहाडे शाला में ही लाडली बहन की बच्ची पर अत्याचार किया गया. यह बात काफी लज्जास्पद है. मुख्यमंत्री के गढ में ही इस तरह की निंदनीय घटना घटित होती होगी, संपूर्ण महाराष्ट्र की बहने कैसे सुरक्षित रहेगी, ऐसा प्रश्न आम नागरिकों के सामने उपस्थित हो गया है. यह घटना काफी संवेदनशील है. नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. इस कारण लाडली बहन नहीं बल्कि सुरक्षित बहन दो, ऐसी मांग आम नागरिक कर रहे है. हाल ही में कोलकाता में महिला डॉक्टर पर हुए अत्याचार और हत्या के बाद बदलापुर की घटना इंसानीयत को कालिख पोतने जैसी है. देश और राज्य की सरकार नागरिकों को मुलभूत सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं कर पाती हो, तो ऐसी सरकार का उपयोग क्या, ऐसा सवाल इस अवसर पर उपस्थित किया गया. मामूली कारण से आंदोलन, प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पठन करनेवाली अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा द्वारा बदलापुर में इतनी शर्मनाक घटना होने के बावजूद उनके द्वारा सडक पर उतरकर निषेध दर्ज नहीं किया गया, यह लज्जास्पद बात है. हनुमान चालीसा और राजनीतिक स्टंटबाजी करने के लिए वह मुंबई जा सकते है. इस कारण पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक कितने संवेदनशील है और कितने नौटंकीबाज है यह दिखाई देता है. आंदोलनकर्ताओं ने इस अवसर पर शिंदे सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इस अवसर पर युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने, स्वराज ठाकरे, उमेश शहाणे, अंकुश कावडकर, युवती सेना की विभागीय सचिव पीयुषिका मोरे, तेजस्वीनी वानखडे, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख योगेश सोलंके, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, सहसंपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, प्रा. मोरेश्वर, प्रतिक अब्रुक, कार्तिक गजभिये, गुड्डू मनोहर, स्वप्नील ठाकरे, वैभव वाघमारे, साक्षी सोनकुसरे, वेदांत दांडगे, भाविक कांबले, साहिल ढोले, ऋषिकेश हिंगणकर, यश बनसोड, निशांत कंठाले, प्रज्वल देशमुख, रोहित ठाकरे, आर्यन बोके, एड. नंदिनी धोटे, लक्ष्मी शर्मा, मनीषा टेंभरे, प्रतिभा बोपशेट्टी, अनिता पारसे, कांचन ठाकुर, वृषाली इंगले, पंकज रागे, रुपेश मोरे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button