अमरावतीमुख्य समाचार

युवा सेना ने विद्युत कार्यालय में किया सांप छोडो आंदोलन

 अधिकारियों में मची भगदड

अमरावती / दि.19- जिले के नांदगांव खंडेश्वर सहित ग्रामीण इलाकों में बीते एक माह से बिजली की लुकाछिपी का खेल चल रहा है जिससे ग्रामीण नागरिक हैरान परेशान है. जिसके चलते युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोमवार को विद्युत वितरण कार्यालय पर मोर्चा निकालकर उपकार्यकारी अभियंता के कार्यालय में सांप छोडो आंदोलन किया. जिससे अधिकारियों में भगदड मच गई.
बता दें कि नांदगांव खंडेश्वर शहर सहित तहसील में बिजली की लुकाछिपी जारी रहने से लोगों की परेशानियां बढ गई है.बारिश के दिनो में बिजली गुल रहने से नागरिकों को जमीन पर रेंंगने वाले वन्य जीवों से खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में रात के समय बिजली गुल नहीं करने की मांग की जा रही है. उपकार्यकारी अभियंता विलास शिंदे को शिकायत देने के बावजूद भी बिजली गुल होने का सिलसिला थमा नहीं है. जिसके चलते युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय में सांप छोडो आंदोलन किया गया व सात दिनों का अल्टिमेटम दिया गया.
इस समय सरपंच गोकूल राठोड, सूरज औतकर, निखिल मोरे, निलेश निंबरते, पवन ठाकरे, अक्षय राणे, अजय काले, धनंजय भडके, आशीष हटवार, पंकज रामागांवकर, पवन पुसतकर, अक्षय तुपट, आशीष भाकरे, पवन मोकडेकर, अभय बनारसे, शुभम रावेकर, अमन मानकर, रोशन भातकुलकर, विक्की बावीसथले, सागर गटूले, तेजस जवलकर, श्याम मूले आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button