अमरावतीमुख्य समाचार

युवा सेना का संभागीय सम्मेलन कल

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन

* युवा सेना निश्चय दौरा अंतर्गत कार्यक्रम
अमरावती/दि.5– युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई के नेतृत्व में युवा सेना निश्चय दौरा कार्यक्रम शुरु है. इसी श्रृंखला में यह निश्चय दौरा बुधवार 6 अप्रैल को अमरावती में आयोजित है. जिसके लिए युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई यह विभिन्न नेताओें के साथ अमरावती आ रहे है. इस उपलक्ष्य में संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल व वाशिम इन पांचों जिले के युवा सेना पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करने संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. युवा सेना प्रमुख तथा राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन में युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई का निश्चय दौरा समूचे महाराष्ट्र में शुरु है. आदित्य ठाकरे की महत्वकांक्षी संकल्पनाएं जनता तक पहुंचाने का काम इस दौरे के माध्यम से किया जा रहा है. ऐसी जानकारी युवा सेना के जिला उपाध्यक्ष निशांत हरणे ने दी.
मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता से आयोजकों ने इस आयोजन पर प्रकाश डालते बताया कि, विभिन्न विद्यापीठों के सिनेट चुनाव पर लक्ष्य केंद्रीत कर वरुण सरदेसाई बुधवार को अमरावती दौरे पर आ रहे है. युवा सेना कोअर कमेटी मेंबर रुपेश कदम, मुंबर्ई विद्यापीठ के सिनेट सदस्य प्रविण पाठकर, निखिल जाधव, मुंबई के पार्षद समाधान सर्वनकर, मंदान चव्हाण, विप्लब बाजोरिया, शार्दुल म्हाडगुत, सहसचिव योगेश निमसे, विशाल केेचे, संभागीय सचिव सागर देशमुख, युवा सेना विस्तारक राज दिक्षित, अमित पेडनेकर, जितेश गुप्ता, युवती सेना विस्तारक गिता झगडे, प्रियंका जोशी आदि का इस दौरे में समावेश है. 6 अप्रैल को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित युवा सेना सम्मेलन से वरुण सरदेसाई सभी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करेंगे. इस निश्चय सम्मेलन को जिले के सभी पदाधिकारी, युवा सैनिक, युवती सेना, महिला पदाधिकारी, शिवसैनिकों से बडी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई. इस अवसर पर युवा सेना के जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे, श्याम धाने, प्रमोद धनोकार, धीरज खोडस्कर, युवती सेना जिला प्रमुख पियुषिका मोरे, जिला उपाध्यक्ष निशांत हरणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button